पटरी से उतरी खड़गपुर जा रही मालगाड़ी, हावड़ा की कई ट्रेनें रद्द

कोलकाता, 20 जनवरी (हि.स.)। हावड़ा से खड़गपुर जाते समय मालगाड़ी मेचेदा के पास पटरी से उतर गयी। इस घटना के बाद ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है। दक्षिण पूर्व रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस घटना के कारण शनिवार को हावड़ा की कई अप और डाउन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

रेलवे सूत्रों ने बताया है कि मालगाड़ी हावड़ा से खड़गपुर जा रही थी। मेचेदा के पास नंदीगाजन स्टेशन के सामने मालगाड़ी का तीसरा डिब्बा अचानक खुल गया। उस वक्त मालगाड़ी काफी तेजी से चल रही थी। नतीजा यह हुआ कि मालगाड़ी पटरी से उतर गई और काफी दूर तक रगड़ती चली गई जिसकी वजह से लाइन क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि घटना के बाद रेलवे ने तुरंत कार्रवाई की। क्षतिग्रस्त वैगन और कोच को हटा दिया गया है। युद्धकालीन तत्परता से लाइन की मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, शनिवार को हावड़ा-खड़गपुर शाखा पर छह अप और आठ डाउन लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रद्द की गई ट्रेनें हैं -

38703 और 38705 हावड़ा-खड़गपुर लोकल

38403, 38411, 38409

38405 हावड़ा-पासकुड़ा लोकल।

38708 और 38706 खड़गपुर-हावड़ा लोकल,

38306 मेचेदा-हावड़ा लोकल,

38714 हावड़ा-खड़गपुर लोकल

38412, 38422, 38418 और 38426 पांशकुड़ा-हावड़ा लोकल रद्द कर दी गई है।

फिलहाल दक्षिण पूर्वी शाखा पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है। हालांकि, रेलवे सूत्रों के मुताबिक, मेचेदा और भोगपुर के बीच दुर्घटना वाली लाइन को बंद रखते हुए बाकी दो लाइनों पर ट्रेनें धीमी गति से चल रही हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर