बलौदाबाजार : रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर षष्ठी मंदिर में रामभक्तिमय कार्यक्रम 22 को

बलौदाबाजार, 21 जनवरी (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे देश एवं प्रदेश की भांति सम्पूर्ण बलौदाबाजार- भाटापारा जिला भी रामभक्तिमय रहेगा।

इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा बलौदाबाजार के गार्डन चौक स्थित षष्ठी मंदिर में जिला स्तरीय रामभक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा एवं जनपद अध्यक्ष सुमन वर्मा होंगे। इस अवसर पर दीप प्रज्जवलन, दीपदान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत मानस मंडलियों द्वारा मानस गायन किया जाएगा।

22 जनवरी को प्रातः 10 बजे से मानस मंडलियों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। दोपहर 12 बजे से अयोध्या से श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का लाईव प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया जाएगा। कार्यक्रम के सफल अय्योजन हेतु जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन को नोडल अधिकारी तथा जनपद सीईओ एवं सीएमओ को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। विकासखण्ड स्तरीय आयोजन बलौदाबाजार में मां मावली माता मंदिर बलौदाबाजार,भाटापारा में मां महामाया मंदिर ग्राम तरेंगा, सिमगा में शिवनाथ नदी तट स्थित ग्राम पंचायत तुलसी,कसडोल में बजरंग मंदिर बजरंग चौक कसडोल नगर एवं पलारी में राम मंदिर ग्राम पंचायत कोसमंदी में होगा। ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थल तुरतुरिया में वन विभाग द्वारा 22 जनवरी को संध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में 10 हजार दीप जगमगाएंगे। कलेक्टर चन्दन कुमार के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

   

सम्बंधित खबर