माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जीती चैंपियनशिप ट्रॉफी

देहरादून, 21 जनवरी (हि.स.)। सचिवालय एथलेटिक्स और फिटनेस क्लब देहरादून के तत्वावधान में तृतीय अंतर विभागीय सचिवालय एथलेटिक्स मीट 2024 का माध्यमिक शिक्षा विभाग ने चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में आयोजित एथलेटिक्स मीट में उत्तराखंड राज्य के 18 शासकीय विभागों के 200 कर्मियों की ओर से प्रतिभाग किया गया जिसमें शिक्षा विभाग ने 18 गोल्ड मेडल जीतने के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप अपने विभाग के नाम की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनीष रावत पूर्व ओलंपियन की ओर से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी, महासचिव राजेंद्र प्रसाद जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रीता कॉल मुख्य सलाहकार जीवन सिंह बिष्ट, संरक्षक देवेंद्र पालीवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश घींगा, कार्यालय सचिव सुभाष लोहनी, निधि एवं क्लब के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

/प्रभात

   

सम्बंधित खबर