सोनारी के चाय बागान में नृशंस हत्या को लेकर फैली सनसनी

चराईदेव (असम), 22 जनवरी (हि.स.)। जिले के सोनारी के चाय बागान में हुई एक नृशंस हत्या को लेकर पूरे बागान इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।

बिश्वजीत बाउरी नामक व्यक्ति ने अपनी चाची पूर्णिमा क्षेत्रपाल की हत्या कर दी। यह हत्या एक डिप्लिंग चाय बागान के बीच के लाइन में हुई।

पुलिस ने आज बताया कि यह क्रूर घटना घरेलू हिंसा के कारण हुई। काकातीबारी पुलिस इसी बीच मौके पर पहुंचकर हत्यारे को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर