पूसीरे ने डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन की सेवा अवधि बढ़ाई

-न्यू जलपाईगुड़ी और हावड़ा के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

गुवाहाटी, 12 मई (हि.स.)। गर्मियों के अवकाश के दिनों में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) ने एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन संख्या 07046 व 07047 (सिकंदराबाद-डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद) की सेवाओं की अवधि को बढ़ाने का निर्णय किया है। पूसीरे ने हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ग्रीष्मकालीन स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन दोनों दिशाओं में सात फेरों के लिए चलेंगी।

पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने रविवार को बताया है कि ट्रेन संख्या 07046 (सिकंदराबाद - डिब्रूगढ़) स्पेशल ट्रेन की सेवा को 20 मई से बढ़ाकर 24 जून कर दी गई है और यह हर सोमवार को खुलेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन संख्या 07047 (डिब्रूगढ़ - सिकंदराबाद) स्पेशल की सेवा को 23 मई से बढ़ाकर 27 जून कर दी गई है, जो प्रत्येक गुरुवार को खुलेगी। इन ट्रेन सेवाओं की अवधि बढ़ने से उन मार्गों की अन्य ट्रेनों के प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन अप और डाउन में पूर्व समय-सारणी और ठहराव के अनुसार चलेंगी।

उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 02309 (हावड़ा - न्यू जलपाईगुड़ी) स्पेशल 15, 22, 29 मई, 05, 12, 19 एवं 26 जून (बुधवार) को हावड़ा से 05:55 बजे रवाना होगी और उसी दिन न्यू जलपाईगुड़ी 13:25 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 02310 (न्यू जलपाईगुड़ी - हावड़ा) स्पेशल 15, 22, 29 मई, 05, 12, 19 एवं 26 जून (बुधवार) को न्यू जलपाईगुड़ी से 15:00 बजे रवाना होगी और उसी दिन हावड़ा 22:35 बजे पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए 13 एसी चेयर कार कोच होंगे। अपनी यात्रा के दौरान यह ट्रेन वाया डानकुनी, बोलपुर (शान्ति निकेतन), मालदा टाउन और बारसोई रेलवे स्टेशन होकर चलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर