बंद हुआ पूर्व रेलवे का हावड़ा स्थित प्रिंटिंग प्रेस

हावड़ा, 22 जनवरी (हि.स.)। हावड़ा स्थित पूर्व रेलवे का प्रिंटिंग प्रेस सोमवार से आधिकारिक तौर पर बंद हो रहा है। यह करीब 170 साल पुराना था। तीन मई, 2023 को पूर्व रेलवे के प्रधान सामग्री प्रबंधक ने 17 जनवरी, 2023 को इस संबंध में एक निर्देश जारी किया। पूरे देश में ऐसे 17 प्रिंटिंग प्रेस थे जिसमें से वर्तमान में केवल पांच प्रिंटिंग प्रेस हैं। इस बीच, हावड़ा प्रिंटिंग प्रेस बंद हो रहा है। 2010, 2012 और 2013 में तीन बार क्रमशः कुल नौ प्रेस बंद कर दिये गये।

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के महासचिव और ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के सह संपादक अमित कुमार घोष ने प्रिंटिंग प्रेस बंद होने पर नाराजगी जताई। उनका मानना था कि सरकारी बुनियादी ढांचे में टिकटों की छपाई पर जितना पैसा खर्च किया जाएगा, उससे अधिक निजी आउटसोर्सिंग किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार /गंगा

   

सम्बंधित खबर