तालाब में डूबने से बच्ची की मौत

सिलीगुड़ी, 7 जून (हि.स.)। तालाब में मछली पकड़ने के दौरान एक दस वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई है। घटना सिलीगुड़ी महक़मा के फांसीदेवा के हेटमुडी इलाके की सरकारगछ की है। मृत किशोरी का नाम निकिता लाकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर किशोरी खेती में अपने पिता की मदद करने गई थी। इस दौरान तालाब में मछली पकड़ने चली गई। तभी किशोरी अचानक गहरे पानी में गिर गई।

स्थानीय लोग किशोरी को बचाने के लिए तालाब में उतरे, हालांकि तब तक किशोरी की मौत हो गई थी। घटना से इलाके में मातम छा गया है।

दूसरी तरफ,घटना की सूचना पर बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया। बागडोगरा थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

   

सम्बंधित खबर