मुख्यमंत्री बनने के बाद बुधवार को पहली बार जोधपुर आएंगे भजनलाल शर्मा

जोधपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार 24 जनवरी को जोधपुर आ रहे है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे अन्य कई कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जोधपुर आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां की है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को सुबह 11.15 बजे जोधपुर आएंगे तथा सुबह 11.35 बजे तहसील लूणी स्थित बोरानाडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन करेंगे। वे दोपहर 12.30 बजे माता का थान बासनी तम्बोलिया में स्वर्गीय ब्रह्म सिंह परिहार की मूर्ति का अनावरण करेंगे तथा दोपहर 1.10 बजे रावण का चबूतरा मैदान में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2024 का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 1.45 बजे गांधी मैदान में निर्मल गहलोत चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा स्थापित श्री श्री रविशंकर ब्लड डोनेशन सेंटर (रक्तशला) का उद्घाटन करेंगे। रक्तशाला भवन के उद्घाटन समारोह में रक्तशाला एप का शुभारंभ, रक्तदाता संस्थाओं का अभिनंदन व 50 बार से अधिक बार रक्तदान कर चुके रक्तदाताओं का सम्मान भी किया जाएगा। इसके पश्चात दोपहर 2.15 बजे वे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री की यात्रा कार्यक्रम के लिए कार्यक्रमवार विभिन्न अधिकारियों को विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए आदेश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर