गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था की जा रही पुख्ता

हाइवे पर नाकेबंदी कर वाहनों को खंगाला जा रहा, पेट्रोलिंग पार्टियां भी सडक़ों पर
घगवाल। 
गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। एसएसपी सांबा बेनाम तोष ने जिले के सभी थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्ज को क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हंै। इसी के साथ खुफिया विभाग को भी अतिरक्त सतर्कता के लिए कहा है। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा गश्त करने और वाहन चेकिंग के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं, गणतंत्र दिवस पर सीमा से लेकर हाइवे तक हाई अलर्ट एसएसपी सांबा बेनाम तोष ने बीती रात खुद जिला सांबा के प्रवेश द्वार जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग घगवाल टपयाल नाके पर पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया और बाहरी राज्यों से आने बाले वाहनों और यात्रियों के सामान की बारीकी से तलाशी ली। गौरतलब है कि जिला पुलिस प्रशासन लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है ताकि गणतंत्र दिवस को शहर में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो। इसी को देखते हुए रात व दिन के समय पुलिस गश्त को बढ़ाया गया है। पुलिस शहर के चपे-चपे पर पैनी नजर बनाए हुए है। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत संदिग्धों पर अपनी नजरें और पैनी कर दी है। साथ में कहा कि बार्डर क्षेत्रों की नाकाबंदी को दोगुना कर दिया है, वहीं रात्रि गश्त को भी मजबूत बनाया गया है। संदिग्धों से कड़ी पूछताछ की जा रही है और किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस चाक चौबंद है। साथ में लोगों से भी आह्वान किया कि यदि कोई संदिग्ध उन्हें नजर आता है तो तुरंत उसकी सूचना समीप के थाना या चौकी को दें, ताकि समय रहते उस पर कार्रवाई की जा सके।
पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
एसएसपी का कहना है कि सभी धार्मिक और संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई। सीसीटीवी कैमरा से पूरे शहर में निगरानी की जाएगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसएसपी सांबा बेनाम तोष ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। और हमने जिले के सभी डीएसपी, एसएचओ और चौकी इंचार्जों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं। जिले में विभिन्न स्थानों पर स्थायी और अस्थायी रूप से नाकाबंदी कर सभी प्रकार के वाहनों की गहनता से जांच करनी शुरू कर दी है। संदिग्ध और शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए शहर के मुख्य चौक चौराहों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस के जवानों की सिविल कपड़ो में ड्यूटी लगाई गई है। एसएसपी बेनाम तोष ने शहर वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और साथ ही अपील करते हुए कहा कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि अगर कोई संदिग्ध वस्तु एवं व्यक्ति दिखाई देता है तो इस बारे में संबधित थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज के नंबरों के अतिरिक्त पुलिस कंट्रोल को सूचना दें। जिससे समय रहते उस पर कार्रवाई की जा सके।

 

   

सम्बंधित खबर