राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा न्यौते व अक्षत वितरण को लेकर निकाली गई भव्य झांकियां

रामगढ़। इसी माह दिनांक 22 जनवरी को आयोध्या में होने जा रहे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता और आयोध्या से आए अक्षत कलशों के वितरण को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में भव्य राम झांकियां निकाली गईं। इनमें कस्बे रामगढ़ स्थित भगवान शिव मंदिर प्रांगण, गांव पखड़ी, तरिंडियां व अबताल में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए। भाजपा आरएसएस संघ पदाधिकारियों सहित डीडीसी, बीडीसी पदाधिकारियों, भाजपा वरिष्ठ नेताओं, नगर पालिका पदाधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों व मंदिर प्रबंधन ने मिलकर इन धार्मिक कार्यक्रमों को सफल बनाने में योगदान दिया। कस्बे रामगढ़ स्थित भगवान शिव मंदिर प्रांगण ने निकाली गई भव्य झांकी में भगवान श्रीराम, सीता व लक्षमण रूपी पात्रों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति पेश की। विधिपूर्ण निकाली गई भव्य झांकी का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारियों ने किया। इनमें जिला उपाध्यक्ष कश्मीरा सिंह, जिला सहसंपर्क प्रमुख आरएसएस सुरेंद्र बाजवा, कमलेश कुमारी, राजेश गुप्ता ने किया। इसमें जिला विश्व हिंदु परिषद सचिव राकेश, जिला अध्यक्ष बिशन दास, जिला प्रचारक रंधीर, ड़ीड़ीसी केशव दत्त शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व ड़ीड़ीसी, बीड़ीसी सदस्य उपस्थित रहे। भव्य झांकी कस्बे के विभिन्न वाडऱ्ों से होती हुई गुजरी और हर तरफ झांकी का भव्य स्वागत हुआ। लोग प्रभु श्रीराम, माता सीता व भाई लक्षमण रूपी पात्रों की झलक पाने के लिए उत्सुक दिखे। पूरे कस्बे की परिकं्रमा करने के बाद भव्य झांकी स्थानीय शिव मंदिर परिसर पहुंच कर संपन्न हुई। इस दौराण आयोजकों, मुख्यातिथियों व राम भक्तों ने संगत से 22 जनवरी को आयोध्या में होने जा रही प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण भी दिया और इसी दिन हर गांव, पंचायत व घर स्तर पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रभु श्रीराम के पुर्नाजन्म पर जश्न मनाने की पेशकश भी की। वहीं गांव अबताल स्थित प्रभु श्रीराम मंदिर में भाजपा नेता तरसेम लाल शर्मा सहित अन्य ने आयोध्या से आए अक्षत कलशों को प्रभु चरणों में प्रतिष्ठापित किया, जिनकी स्थानीय लोगों ने एक झलक पाने वा पूजा अर्चना करने का सिलसिला शुरू कर दिनांक 22 जनवरी को मनाए जाने वाले भव्य कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की शुरूआत कर दी है।

   

सम्बंधित खबर