मुरैना: केंद्रीय मंत्री सिंधिया बुधवार को आएंगे

मुरैना, 24 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय प्रवास पर 24 जनवरी बुधवार को मुरैना आएंगे। इस दौरान सिंधिया विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सिंधिया प्रात 9 बजे ग्वालियर से सड़क मार्ग द्वारा चलकर प्रात: 11.30 बजे सबलगढ़ पहुंचेंगे। सिंधिया सबलगढ़ नगर में सन्तर एक में आयोजित होने वाली आभार सभा एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। तत्पश्चात सिंधिया सुमावली विधानसभा के ग्राम बंधा में जोधा बाबा सरकार आश्रम पर आयोजित आभार सभा एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा में दोपहर 2.30 बजे बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

   

सम्बंधित खबर