संशोधित : चित्रांकन प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न

नोट : हेडिंग में संशोधन के साथ पुनः जारी

हुगली, 23 जनवरी (हि.स.)। बंडेल केंद्रीय विद्यालय परिसर में पराक्रम दिवस पर परीक्षा पर चर्चा के अंतर्गत चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में नौ स्कूल के कुल 75 छात्राओं ने हिस्सा लिया। कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री के मंत्र, नेताजी सुभाष चंद्र बोस,चंद्रयान, सफल एवं विकसित भारत, खेल जगत में भारतीय खिलाड़ियों का योगदान थीम पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता का मूल्यांकन पूर्व टी जी टी कला शिक्षक ज्योती प्रसाद, केंद्रीय विद्यालय कंचरापाड़ा नंबर दो और रमेन विश्वास, स्वतंत्र कलाकार रविंद्र भारती विश्वविद्यालय ने किया।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता, वरिष्ठ शिक्षक एम एस अनवर सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। पांच विजई प्रतियोगियों को पुरुस्कृत किया गया। ये हैं -प्रथम सायनी राम, द्वितीय प्रदिप्ता राय, तृतीय देबोपामा भट्टाचार्य, चतुर्थ निरभ्रा कोनार और पंचम कोनीनिका सरकार। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर