विधायक अनुपमा ने टिहरी विस्थापितों को भूमिधरी अधिकार दिलाने को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

हरिद्वार, 24 जनवरी (हि.स.)। पथरी क्षेत्र में 42 वर्षों से अधिक समय से वास कर रहे टिहरी विस्थापितों को सरकार ने अब तक उनका अधिकार नहीं दिया है, जिससे टिहरी विस्थापित अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की विधायक अनुपम रावत अब उनको भूमिधरी अधिकार दिलाने के पक्ष में उतर आयी हैं। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने टिहरी विस्थापितों को उनका हक दिलाने के पक्ष में आवाज उठाई थी।

विधायक अनुपमा रावत ने बताया कि भराड़ीसैंण विधानसभा सत्र के दौरान भी टिहरी विस्थापितों को भूमिधरी अधिकार दिलाने के पक्ष मांग रखी थी। इस पर सरकार ने आश्वासन भी दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लायी गई। विधायक ने पत्र के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को याद दिलाया है। टिहरी विस्थापितों का कहना कि अगर 2024 के आम चुनाव से पहले सरकार ने हमें हमारा अधिकार नहीं दिया तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

इस दौरान महावीर सिंह रावत, प्रधान मंजीत खरोला, सोनू चौहान, गब्बर सिंह पंवार, अमित आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर