बीजापुर : धर्मावरम कैम्प हमले में नक्सलियों ने एक हजार बीजीएल दागे, 300 जिंदा सेल बरामद

घास की पोशाक

बीजापुर, 24 जनवरी (हि.स.)। जिले की सीमा पर धर्मावरम कैम्प पर 16 जनवरी को हुए नक्सली हमले में आज बुधवार को सुरक्षाबलों ने खुलासा करते हुए बताया कि नक्सलियों ने यह हमला धर्मावरम कैम्प को लूटने की नीयत से किया गया था। उन्होंने बताया कि नक्सली जंगली घास से बने विशेष पोशाक पहनकर आए और हमला किया था। इस दौरान नक्सलियों ने करीब एक हजार बीजीएल दागे थे। हालांकि नक्सलियों ने जारी प्रेस वक्तव्य में इस हमले में जवानों को मारने और घायल करने का भी दावा किया था, जो कि झूठ था। इस दौरान तीन नक्सली मारे गए थे। इसकी जानकारी स्वयं नक्सलियों ने प्रेस वक्तव्य जारी कर स्वीकारी है। वहीं इस हमले के बाद घटनास्थल से जवानों ने बीजीएल के करीब 300 जिंदा सेल भी बरामद किया था, जिसका प्रर्दशन आज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर