बीजापुर : नक्सलियों ने जारी की 10 डीआरजी जवानों की सूची, मजदूरों को काम नहीं करने दी हिदायत

बीजापुर, 17 मई (हि.स.)। नक्सलियों के इंद्रावती एरिया कमेटी ने शुक्रवार को पर्चा चस्पा कर 10 डीआरजी जवानों की सूची जारी कर उन्हें सजा देने की बात कही है। साथ ही एक अन्य पर्चे में मजदूरों को सड़क व पुल-पुलिया निर्माण में काम नहीं करने की हिदायत दी है।

भैरमगढ़ इलाके में पर्चा चस्पा कर लिखा है कि उसपरी समेत अन्य गांवों के ग्रामीण बाजारों में पहुंचे निर्दोष आदिवासियों की डीआरजी के जवानों ने पिटाई की। नक्सलियों ने पर्चे में 10 नाम जिसमें मोटु ओयाम, राजू ओयाम, अर्जुन औयाम, मोटु हपका, फागू मुचाकी, वेजाम शिवनाथ, कर्मा चमराल, शिवराम डोडी, पदम मोहन व लालू लिखे हैं और दावा किया है कि यह उन्हीं जवानों के नाम हैं, जिन्होंने ग्रामीणों को मारा है। नक्सलियों ने इन्हें सजा देने की धमकी दी है। इसके अलावा एक अन्य पेड़ों पर पर्चा चस्पा कर मजदूरों को भी धमकी दी है। मजदूरों को सड़क और पुल-पुलिया निर्माण में काम नहीं करने हिदायत दी गई है। जिस इलाके में नक्सलियों ने पर्चे के जरिए मजदूरों को धमकी दी है, वहां से कुछ ही किमी दूर इंद्रावती नदी पर फुंडरी और बेदरे में 02 बड़े पुल भी बन रहे हैं, इसी पुल का नक्सली विरोध कर रहे हैं। यहां काम करने वाले मजदूरों को ही काम नही करने की हिदायत दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर