यूजीसी ने कहा - विश्वविद्यालय में लोकपालों की नियुक्ति में बंगाल सरकार ने की है बड़ी चूक

कोलकाता, 26 जनवरी (हि.स.)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने आगाह किया है कि पश्चिम बंगाल के करीब 21 विश्वविद्यालयों ने वहां के छात्रों की शिकायतों के समाधान के लिए लोकपाल नियुक्त करने में चूक की है। 21 विश्वविद्यालयों में से 17 राज्य संचालित हैं, जबकि शेष चार निजी विश्वविद्यालय हैं। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों के नाम का खुलासा नहीं किया है। सूत्रों ने कहा कि 21 विश्वविद्यालयों में दो प्रतिष्ठित संस्थान कलकत्ता विश्वविद्यालय और जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) भी शामिल हैं। हालांकि, जेयू अधिकारियों ने दावा किया है कि डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज की सूची में विश्वविद्यालय का नाम शामिल होने के संबंध में कुछ गलतफहमियां हो सकती हैं, क्योंकि निर्दिष्ट तिथि के भीतर विश्वविद्यालय अधिकारियों द्वारा लोकपाल नियुक्त किया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर