जींद : 23 महीनों से धरना दे रहे किसानों से भाजपा विधायक ने की बैठक

जींद, 4 नवंबर (हि.स.)। उचाना उपमंडल कार्यालय में बीते 23 महीनों से उचाना हलके की सामूहिक मांगों को लेकर धरना दे रहे संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा उचाना के नेताओं के साथ सोमवार को भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में मीटिंग की। यहां पर किसानों ने सीएम नायब सिंह सैनीए भाजपा विधयक देवेंद्र चतरभुज अत्री के नाम मांग पत्र सौंपा। किसान नेताओं द्वारा रखी गई हर मांग को किसान नेताओं के साथ विधायक ने सांझा करते हुए उन सभी मांगों को सीएम नायब सिंह सैनी के माध्यम से पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

किसान नेता विधायक के साथ हुई बैठक के बाद खुश नजर आए। किसानों ने कहा कि उचाना हलके से बीती सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे दुष्यंत चौटाला, बीती भाजपा की सरकार में सांसद रहे बृजेंद्र सिंह ने समस्याओं के समाधान का आश्वसन देना तो दूर मांगों को सुनना तक उचित नहीं समझा। जो-जो मांगे रखी गई है वो उचाना हलके के गांवों से संबंधित है। विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने जो पहल खुद उनके साथ बैठक करके की है उससे किसान पूरी तरह से आश्वसत है कि उनकी सभी मांगों को सरकार के समक्ष उठा कर पूरा करवाने का काम उचाना विधायक करेंगे। किसानों को भाजपा नेता पर पूरी यकीन है कि वो इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का हर संभव प्रयास करेंगे।

उचाना धरना संयोजक आजाद पालवां ने कहा कि 23 महीनों से निरंतर धरना दे रहे है। मांगों को लेकर भाजपा विधायक से जो बैठक हुई उससे वो पूरी तरह से संतुष्ठ है। ढाकल कोठी से रजबाहा लाने की उनकी सबसे पहले मांग की है। विधायक ने आश्वासन दिया कि उस मांग को पूरा करवाने की वो पूरी कोशिश करेंगे ताकि हर खेत को पानी मिले। सरकारी कॉलेज, पार्क, उचाना शहर में बंदरों के आंतक सहित अन्य जो मांगे थी उनमें से अधिकांश को लेकर विधायक ने तुरंत प्रभाव से संंबंधित अधिकारियों से बातचीत भी की। विधायक की कार्यप्रणाली से किसान पूरी तरह से संतुष्ट हैं।

भाजपा विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि जो उचाना धरना चल रहा है वहां के किसान नेताओं के साथ मीटिंग हुई। जो-जो मांग की गई है उनको सीएम नायब सिंह सैनी के माध्यम से पूरा करवाने का हर संभव प्रयास होगा। जो ढाकल हैड से रजबाहा लाने की मांग है उसको विधानसभा में प्राथमिकता से उठाने का काम करूंगा। उचाना बस स्टैंड को जल्द शुरू करवाएंगे तो सरकारी कॉलेज, पार्क सहित जो अन्य मांगे है उनको भी पूरा करवाने का काम किया जाएगा। सबको साथ लेकर उचाना को विकसित उचाना बनाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर