मेडिकल कॉलेज में लगा सोलर पावर प्लांट, एक करोड़ की बचेगी बिजली

मेरठ, 27 जनवरी (हि.स.)। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में सोलर पावर प्लांट लग गया है। इससे मेडिकल कॉलेज को बिजली बिल पर खर्च होने वाले एक करोड़ रुपए की बचत होगी। इसके साथ ही मरीजों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।

एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. वीडी पांडे ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर द्वारा 1.5 मेगा वाट क्षमता के सौर ऊर्जा रूफटॉप पावर प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया गया।

प्रधानाचार्य डॉ. आर सी गुप्ता ने बताया कि देश में नेचुरल रिसोर्सेज सीमित हैं, दिनों-दिन उनका दोहन और क्षरण हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमें वैकल्पिक ऊर्जा का विकल्प चुनते हुए सौर ऊर्जा का उत्पादन एवं प्रयोग करना चाहिए। मेडिकल कॉलेज के 17 भवनों की छतों को सोलर पैनल से आच्छादित किया गया है। जिनसे 1.5 मेगा वाट विद्युत उत्पन्न होगी। जिसका उपयोग मेडिकल कॉलेज परिसर, चिकित्सालय, मरीजों और छात्रों के हित में होगा।

ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में देश और प्रदेश आगे बढ़ रहा है। सौर ऊर्जा एक बेहतर विकल्प है। उत्तर प्रदेश सरकार ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ, बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रथम रूफ टॉप पावर प्रोजेक्ट लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज मेरठ को दिया है। अगले कुछ वर्षों में पूरे प्रदेश के सभी बड़े संस्थानों में सोलर पावर प्रोजेक्ट द्वारा विद्युत मुहैया कराई जाएगी। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से मेडिकल कॉलेज की एक करोड़ रुपए के बिजली बिल की बचत होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम

   

सम्बंधित खबर