टेनरी पर बिहार के मजदूर की हुई मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

कानपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। जाजमऊ थाना क्षेत्र में शनिवार को एक टेनरी में मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी पर परिजनों ने शव को टेनरी के बाहर रखकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टेनरी मालिक से आर्थिक मदद दिलाते हुए मामले को शांत कराया।

बिहार के पटना स्थित राम नगर के रहने वाले सेवक दास का 56 वर्षीय बेटा नगीना दास जाजमऊ के छवीले पुरवा में अपने भाई उमलदास और जिम्मेदार दास के साथ किराये के मकान में रहता था। पत्नी सुर्मिला और दो बेटी बिहार में रहती हैं। छोटे भाई उमल दास ने बताया कि शनिवार को रोजाना की भांति नगीना दास टेनरी पर काम करने गये थे। टेनरी में काम करने के दौरान सीढ़ी से गिर गये, जिससे उनकी हालत गम्भीर हो गयी। उसके साथी उपचार के लिए कांशीराम अस्पताल ले गये जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने टेनरी के बाहर शव रखकर गम्भीर आरोप लगाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया। एसीपी छावनी ने बताया कि टेनरी संचालक ने परिवार को आर्थिक मदद व शव को गांव लेने जाने की मदद देने की बात पर समझौता हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विद्याकांत

   

सम्बंधित खबर