चोर गैंग के लीडर समेत दो गिरफ्तार

हरिद्वार, 29 जनवरी (हि.स.)। पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित गैंग लीडर व उसके एक अन्य सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया है।

कोतवाली गंगनहर रुड़की में दर्ज मुकदमा संख्या 01/24 गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपितों की तलाश में दबिश देते हुए पुलिस ने गैंग लीडर अमन कुमार उर्फ मच्छी पुत्र रामकुमार निवासी माता वाला बाग पुरानी तहसील रुड़की व अजय धीमान उर्फ फिल्टर पुत्र सतीश धीमान निवासी पुरानी तहसील रुड़की को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ चोरी के तीन मुकदमे दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर