ग्वालियर: कृषि विवि में अंतर्राष्ट्रीय कृषि तकनीकी प्रदर्शनी तीन से

ग्वालियर, 29 जनवरी (हि.स.)। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में किसानों को आधुनिक तकनीक और कृषि में नवाचारों से अवगत कराने के उद्देश्य से चार दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला एवं अंतर्राष्ट्रीय कृषि तकनीकी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय श्री अन्नवर्ष के उपलक्ष्य में 3 से 6 फरवरी तक विश्वविद्यालय स्थित मुख्य परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस किसान मेले में पूरे प्रदेश व देश के कोने-कोने से कृषकों तथा कृषि प्रदर्शनी में देश के कृषि विश्वविद्यालय, कृषि/उद्यानिकी/पशुपालन उद्यमियों तथा संबंधित विभागों के आदान उत्पाद विक्रेताओं, कम्पनियों, स्वयं सहायता समूहों, कृषक उत्पादक संगठकों तथा अन्य हितग्राहियों द्वारा सहभागिता दी जा रही है। विश्वविद्यालय द्वारा मेले को व्यापक रूप देने के लिए तैयारियां भी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा

   

सम्बंधित खबर