गांजा तस्कर गिरफ्तार

मुंबई,30 जनवरी (हि. स.)। मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राइम ब्रांच युनिट 2 ''वसई'' ने हजारों रुपये गांजा के साथ एक 44 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ वालीव पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच युनिट 2 ''वसई'' की टीम ने की है। मिली जानकारी के अनुसार,क्राइम ब्रांच युनिट 2 ''वसई'' की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वसई पूर्व के भोईदा पाडा नाका से सातीवली की और जाने वाली रोड,कन्हैया ऑटो गैरेज दुकान के सामने स्थित एक 44 वर्षीय (राजा शिवचरण यादव ) शख्स को पकड़ा,टीम ने यादव की तलाशी ली तो उसके पास से 300 ग्राम वजन गांजा जप्त किया है,जिसकी कुल कीमत 7,500 रुपये आकी गयीं है। टीम ने यादव को गिरफ्तार कट उसके ऊपर वालीव थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया है।आगे की विवेचना पुलिस कर रही है।

हिदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर