नगर निगम : गृहकर बकाये की कार्यवाही में चार भवन सील

अतिक्रमण हटाते

--अभियान में 13.74 लाख हुई गृह कर वसूली

प्रयागराज, 30 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम के अधिकारियों ने गृहकर बकाये अभियान में सख्ती दिखाते हुए मंगलवार को कुल 13.74 लाख रू. कैश-चेक के माध्यम से वसूली की एवं चार भवनों को सील किया गया।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी.के द्विवेदी ने बताया कि नगर विकास विभाग उप्र शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में गृहकर वसूली टीम ने कई प्रस्तावित भवनों के बडे़ बकायेदारों के भवन पर कुर्की की कार्यवाही की। इसके अन्तर्गत जोनल कार्यलय मुटठीगंज क्षेत्र में टीम द्वारा मालवीय नगर वार्ड 62 की श्रीमनी अग्रवाल पर 1.53 लाख के बकाया गृहकर न जमा करने पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। गृहकर मद में सभी 15 बडे़ बकायेदारो से वसूली के दौरान कुल धनराशि 3.81 लाख प्राप्त हुआ।

जोनल कार्यालय खुल्दाबाद एवं ट्रान्सपोर्ट नगर के अन्तर्गत 11 बडे़ बकायेदारों पर कुर्की की कार्यवाही करते हुए मोहल्ला पुरामनोहरदास द्वारा सम्पूर्ण धनराशि 1.22 लाख का भुगतान किया गया, शेष 8 भवनों द्वारा कुल 1.73 लाख जमा कराया गया। करेली स्कीम पर गृहकर बकाया अदा न करने पर कुर्की की गयी, सभी 14 बडे़ बकायेदारो से वसूली के दौरान कुल 4.02 लाख प्राप्त हुआ।

जोनल कार्यालय अल्लापुर में कृष्णा नगर भवन स्वामी दीपक तथा अमित चन्द्र यादव के भवन पर 8.62 लाख के बकाये पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। सभी 15 बडे़ बकायेदारो से वसूली के दौरान कुल धनराशि 3.41 लाख प्राप्त हुआ। जोनल कार्यालय जोन 3 में वसूली टीम द्वारा 2.50 लाख की वसूली की गयी। इस प्रकार सभी जोनों से कुर्की वसूली के दौरान गृहकर में प्राप्त कुल धनराशि 13.74 लाख कैश-चेक के माध्यम से वसूली की गयी।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के नेतृत्व में कर अधीक्षक अल्लापुर झम्मन सिंह व राजस्व निरीक्षक-2 लक्ष्मण प्रसाद, कर अधीक्षक मुटठीगंज कुलदीप अवस्थी, सुनील शेखर व राजस्व निरीक्षक सौरभ कुमार, कर अधीक्षक कटरा मोनिका रस्तोगी व राजस्व निरीक्षक अमित कुमार, कर अधीक्षक खुल्दाबाद राकेश कुमार व राजस्व निरीक्षक-2 असद आलम के साथ में नगर निगम प्रर्वतन दल की टीम कार्यवाही में शामिल रहे।

--नैनी में हटवाया अतिक्रमण, वेण्डरों को वेन्डिग जोन में कराया शिफ्ट

इसी क्रम में अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार राय के नेतृत्व में नैनी क्षेत्र में शंकर ढाल से सब्जी मंडी तक अतिक्रमण हटवाया गया तथा काटन मिल वेन्डिग जोन में आवंटित वेण्डरों को वेन्डिग जोन में शिफ्ट कराया गया। इस दौरान 6900 रू. समन शुल्क भी वसूल किया गया। इस दौरान जोनल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त अखिलेश त्रिपाठी, चन्द्राकर एवं परिवर्तन दल की टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर