मुरैना: गहनों की डिलेेवरी देने जा रहे मुनीम से पौने तीन करोड़ की लूट

- कटीबरी मंदिर के पास बाईक सवारों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम

मुरैना, 31 जनवरी (हि.स.)। मुरैना-जौरा के बीच स्थित कटीबरी मंदिर के पास बुधवार की दोपहर ग्वालियर निवासी एक व्यापारी के मुनीम से बाईक सवार बदमाशों ने हथियारों का भय दिखाकर लूट कर ली। बदमाशों द्वारा मुनीम से करीब पौनी तीन करोड़ रुपये के गहने लूटने की बात सामने आ रही है। उधर लूट की सूचना मिलने पर बागचीनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। देर शाम तक इस मामले में कायमी नहीं ंहो सकी थी।

जानकारी के अनुसार मुरार ग्वालियर के सर्राफा व्यापारी राहुल गोयल का मुनीम शालू अग्रवाल 31 जनवरी को सोने के आभूषणों की डिलीवरी देने के लिए कार से जौरा के लिए रवाना हुआ था। दोपहर 1.30 बजे के लगभग शालू अग्रवाल कटीबरी हनुमान मंदिर पर कार रोककर हनुमान जी के दर्शन के लिए उतर गया। इतने में ही वहां बाइक पर सवार दो बदमाश आए और कट्टा दिखाकर मुनीम शैलू अग्रवाल से गहने लूट लिए। लूटे गए गहनों की कीमत 2 करोड़ 75 लाख बताई जा रही है। लूट का शिकार हुए मुनीम ने तत्काल अपने मालिक राहुल गोयल को फोन पर घटना की जानकारी दी। उधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी नितिन बघेल व बागचीनी थाना प्रभारी भूमिका दुबे मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी। देर शाम तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी। इस संबंध में थाना प्रभारी बागचीनी भूमिका दुबे का कहना है कि गहने कितने के थे इस बात की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद

   

सम्बंधित खबर