भोपाल: प्रयागराज मण्डल में यार्ड री-मॉडलिंग कार्य के चलते प्रभावित होंगी गाड़ियां

भोपाल, 6 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल के जिवनाथपुर स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग कार्य के चलते भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। इससे प्रभावित होने वाली गाड़ियों में पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली गाड़ियां भी शामिल हैं।

मार्ग परिवर्तित गाड़ियाँ-

1- गाड़ी संख्या 12167 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस दिनांक 08.02.2024 से 11.02.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन - प्रयागराज रामबाग होकर गंतव्य को जाएगी।

2- गाड़ी संख्या 12168 बनारस -लोकमान्यतिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 09.02.2024 से 13.02.2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जंक्शन-मानिकपुर होकर गंतव्य को जाएगी।

3- गाड़ी संख्या 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस दिनांक 09.02.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन - प्रयागराज रामबाग-बनारस-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर गंतव्य को जाएगी।

4- गाड़ी संख्या 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 11.02.2024 को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया मानिकपुर-प्रयागराज जंक्शन–प्रयाग-जंघई-जौनपुर होकर गंतव्य को जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/नेहा

   

सम्बंधित खबर