करंट लगने से जंगली हाथी की मौत मामले में चार लोग गिरफ्तार

कामरूप (असम), 01 फरवरी (हि.स.)। कामरूप (ग्रामीण) जिलांतर्गत बोको के हाहिम गोलापारा में करंट लगने से जंगली हाथी की मौत के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी में वन विभाग जुटा हुआ है।

वन विभाग के सूत्रों ने बताया है कि पकड़े गये लोगों की पहचान हरविलास राभा, अभिजीत राभा, प्राणेश्वर राभा और बासुदेव राभा के रूप में की गयी है।

ज्ञात हो कि गत 17 जनवरी को करंट लगने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई थी। बताया गया है कि केले की खेती को जंगली हाथियों से बचाने के लिए खेत के चारो ओर बिजली के कनेक्शन दिए गए थे। केले के खेत के किनारे लगे बिजली के तार की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत हो गई थी। यह हादसा पश्चिम कामरूप वन प्रभाग के बोंदापारा रेंज क्षेत्र में हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर