डंपर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

हरिद्वार, 01 फ़रवरी (हि.स.)। एक डंपर के बाइक सवारों को टक्कर मार देने के कारण दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान एक युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे का उपचार चल रहा है।

जनपद के झबरेड़ा-इकबालपुर मार्ग पर एक डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद घायलों को 108 के द्वारा सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया, जहां रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। मृतक का नाम 22 वर्षीय हिमांशु सैनी पुत्र राजेश बताया गया है। जबकि नितिन सैनी निवासी झबरेड़ा का उपचार चल रहा है। घटना के बाद डंपर चालक मौके पर डंपर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर