मोरीगांव जिला कारागार में योग कार्यशाला

Yoga workshop organised in Morigaon Jail

मोरीगांव (असम), 01 फरवरी (हि.स.)। असम सरकार के आयुष मिशन के तहत विभिन्न जेलों में स्थापित योग और कल्याण केंद्रों के साथ-साथ मोरीगांव जिला जेल में आज एक विशेष योग जागरूक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

आज के जेल में जेल अधीक्षक रंजन चौधरी, जेलर प्रशांत सैकिया, योग प्रशिक्षक त्रिसाल डे, सुनंद नाथ, ट्रेनर प्रतिभा कूरी इस कैंप में ट्रेनर के तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि योग स्वस्थ शरीर को जोड़ने की कला है और योग एक संपूर्ण आध्यात्मिक विज्ञान है।

योग मन और शरीर के बीच ऊर्जा उत्पन्न करता है। योग के माध्यम से भावनाओं को वश में करके आने वाले दिनों में एक सुंदर जीवन जीने का आह्वान करता है। कैदियों द्वारा अष्टांग योग और योग नृत्य की प्रस्तुति ने समूह के साथ उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

जेल अधीक्षक और जेलर ने कहा कि आरोग्य केयर फाउंडेशन द्वारा नियमित रूप से योग अभ्यास किया जाता है, जिससे जेल के कैदियों का स्वास्थ और बेहतर भविष्य बनेगा।

हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर