पश्चिम चंपारण मे फसल को बढ़ावा देने के लिए किसानों को मिलेगा उरद,मूंग एवं ढैंचा का बीज

बेतिया, 02 फरवरी (हि.स)। पश्चिम चंपारण जिला मे उरद,मूंग एवं ढैंचा का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को अनुदानित दर पर बीज मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई हो रहा है। यह जानकारी शुक्रवार को किसान भवन में हुई बैठक में नोडल किसान समन्वयक ने दी।

उन्होंने बताया कि जिला क्षेत्र में मसूर, गेहूं, सरसो, मटर आदि फसलों की कटनी के बाद खेत खाली रहते है । ऐसे में किसान चाहे तो उसमें धान की खेती से पहले मूंग, उरद एवं ढैंचा लगा सकते हैं। इससे खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ने के साथ मूंग, उरद से दाल की प्राप्ति भी होगी।

उन्होंने कहा कि 20 फरवरी तक बीज का आवंटन बेतिया से प्राप्त हो जायेगा। उसके बाद किसानों में उसका वितरण होगा । जो किसान बीज का उठाव करना चाहते है ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नोडल ने कहा कि बिहार कृषि एप पर प्रत्येक पंचायत से 15 किसानों को प्रशिक्षण के लिए 15 फरवरी को कृषि कार्यालय लाने का निर्देश सभी किसान सलाहकार को दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़

/चंदा

   

सम्बंधित खबर