रामानंदाचार्य महाराज की जयंती पर निकाली शोभायात्रा

हरिद्वार, 02 फरवरी (हि.स.)। आद्य जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य महाराज की जयंती पर शुक्रवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा भूपतवाला स्थित श्री गोकुलधाम से शुरू हुई।

इस अवसर पर गोकुलधाम के श्री महंत परमेश्वर दास महाराज ने कहा कि आद्य जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य महाराज ने संपूर्ण विश्व में धर्म की अलख जगाई। जात-पात का भेद बुलाकर सभी जाति-धर्म को एक साथ लेकर चले।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि रामानंदाचार्य महाराज ने संपूर्ण विश्व में सनातन परंपरा को स्थापित किया। सभी जाति, धर्म में ईश्वर की एक अखंड ज्योत जगाई। सभी जाति-धर्म को ईश्वर से जोड़ा और उन्हें कल्याण की ओर अग्रसर किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर