हमारे लिए हर्ष और गर्व का विषय है रामलला टेंट से महल में विराजमान हो गए: मोहनपुरी गोस्वामी

श्री मेहंदीपुर बालाजी घाटा राजस्थान से मुरादाबाद पहुंचे गुरुदेव मोहनपुरी गोस्वामीश्री मेहंदीपुर बालाजी घाटा राजस्थान से मुरादाबाद पहुंचे गुरुदेव मोहनपुरी गोस्वामीश्री मेहंदीपुर बालाजी घाटा राजस्थान से मुरादाबाद पहुंचे गुरुदेव मोहनपुरी गोस्वामीश्री मेहंदीपुर बालाजी घाटा राजस्थान से मुरादाबाद पहुंचे गुरुदेव मोहनपुरी गोस्वामीश्री मेहंदीपुर बालाजी घाटा राजस्थान से मुरादाबाद पहुंचे गुरुदेव मोहनपुरी गोस्वामीश्री मेहंदीपुर बालाजी घाटा राजस्थान से मुरादाबाद पहुंचे गुरुदेव मोहनपुरी गोस्वामीश्री मेहंदीपुर बालाजी घाटा राजस्थान से मुरादाबाद पहुंचे गुरुदेव मोहनपुरी गोस्वामीश्री मेहंदीपुर बालाजी घाटा राजस्थान से मुरादाबाद पहुंचे गुरुदेव मोहनपुरी गोस्वामी

- श्री मेहंदीपुर बालाजी घाटा राजस्थान से मुरादाबाद पहुंचे गुरुदेव मोहनपुरी गोस्वामी

मुरादाबाद, 3 फरवरी (हि.स.)। श्री मेहंदीपुर बालाजी घाटा राजस्थान से मोहनपुरी गोस्वामी गुरूजी शनिवार को मुरादाबाद में एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे। महाराज श्री दिल्ली रोड स्थित सुंदरकांड पाठ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सभी भक्तों ने महाराज श्री का फूल माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया व उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।

गुरुदेव मोहनपुरी गोस्वामी ने कहा कि बड़े हर्ष और गर्व का विषय है कि 500 वर्ष से टेंट में रह रहे रामलला अब अपने महल में विराजमान हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि सभी लोग भगवान की भक्ति में लीन रहो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र जी की कृपा और बालाजी महाराज के आशीर्वाद से सभी के ऊपर कृपा बरसती रहेगी।

इस मौके पर मुख्य रूप से निमिष रस्तोगी, संदीप चोपड़ा, कमल गोला, विपिन गुप्ता, रवि यदुवंशी, प्रखर राजवंश, अमन गोस्वामी, दीपक, विष्णु योगी, कपिल, आशीष, विशाल गुप्ता, आकाशदीप, ईशान रस्तोगी, अंकुर अग्रवाल, तेजपाल चौहान, रजनी गोला आदि सैकड़ो उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल /बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर