रात भर ओस और ठंड के बीच धरने पर डटी रहीं ममता

कोलकाता, 3 फरवरी (हि.स.)। विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लिए पश्चिम बंगाल के बकाया फंड की मांग पर शुक्रवार से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना धरना शुरू किया है। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने दावा किया है कि शुक्रवार रात कोहरे और ठंड के बावजूद ममता बनर्जी धरना मंच से नहीं हटीं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार सुबह टहलने भी गईं। बनर्जी ने अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं के साथ शुक्रवार दोपहर को कोलकात के मैदान क्षेत्र में भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के सामने प्रर्दशन शुरु किया था। बनर्जी के साथ मंत्री फिरहाद हकीम और अरूप विश्वास समेत कई नेता रात में धरना स्थल पर ही रुके थे। सुबह वह पास के रेड रोड पर टहलने गईं और एक बास्केटबॉल मैदान का भी दौरा किया।

तृणमूल के एक नेता ने बताया, ''इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था इस दौरान बनर्जी अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ सुबह की सैर के लिए निकलीं थीं। इस बीच एक बास्केटबॉल मैदान में कुछ खिलाड़ियों को देखकर वह रुक गईं और उनसे बात की। उन्होंने खेल और इसमें इस्तेमाल की जाने वाली गेंद के बारे में भी जानकारी ली।'' ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर राज्य की मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना समेत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का हजारों करोड़ रुपये बकाया है। धरना रविवार तक जारी रहेगा, सोमवार से राज्य का बजट सत्र शुरू हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर