चार दिन बाद तालाब में मिला लापता इंजिनियरिंग छात्र का शव

दक्षिण 24 परगना, 04 फरवरी (हि.स.)। चार दिन से लापता इंजीनियरिंग छात्र का शव रविवार को दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर के महामाया तला इलाके के एक तालाब से बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया।

उल्लेखनीय है दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर का निवासी और इंजीनियरिंग का छात्र अप्रतिम ढाली गुरुवार से लापता हो गया था। उसे कई जगह खोजा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। खोजबीन के बाद बेटे का पता नहीं चलने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी। इसी बीच रविवार सुबह इलाके के तालाब में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला। तुरंत स्थानीय थाने को सूचना दी गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। बहरहाल, काफी वाद विवाद के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर