मप्र पर्यटन विकास निगम के एमडी ने किया ओंकारेश्वर का दौरा

- विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

इंदौर, 4 फरवरी (हि.स.)। आगामी सिंहस्थ एवं ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक डॉ. इलैया राजा टी ने रविवार को प्रसिद्ध तीर्थनगरी ओंकारेश्वर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डॉ. इलैया राजा टी ने ओंकारेश्वर में स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ममलेश्वर मंदिर परिसर तथा समीपस्थ क्षेत्र के विकास, घाटों का सुदृढ़ीकरण एवं घाटों की सुरक्षा व्यवस्था तथा मंदिर स्थित रैंप को उपयोगी बनाने हेतु एमपी टूरिज्म के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, साथ ही खण्डवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह द्वारा सड़कों के चौड़ीकरण, साफ़ सफ़ाई तथा मंदिर मार्ग में अतिक्रमण हटाने हेतु राजस्व अधिकारियों एवं सीएमओ को निर्देशित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मयंक

   

सम्बंधित खबर