साढ़े पांच एकड़ खेत में लगी अफीम की फसल को किया गया नष्ट

खूंटी, 6 फ़रवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन ने मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर साढ़े पांच चार एकड़ खेत में लगी अफीम की खेती को ट्रैक्टर से रौंदकर नष्ट कर दिया गया। कर्रा प्रखंड के जुरदाग ग्राम में एक एकड़, बिचागड़ा ग्राम में एक एकड़ जबरा ग्राम में डेढ़ एकड़ एवं मुरहू प्रखंड के अइदलडीह ग्राम में दो एकड़ में अफीम की खेती को नष्ट किया गया।

उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर छापामारी कर अवैध अफीम का विनष्टीकरण करने की गति में तेजी आई है एवं अफीम की खेती में संलग्न व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए पोस्ते की खेती से हानि के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराया गया। अफीम व पोस्ते से होनेवाले नुकसान के साथ-साथ कानूनी उलझनों के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा जिले में हो रही अफीम की खेती को चिह्नित कर नष्ट करने के अभियान को तीव्र किया जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर