लेखानुदान बजट से राज्य कर्मचारियों को बड़ी उम्मीद: राठौड़

जयपुर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। भजनलाल सरकार की प्रस्तुत की जाने वाली लेखा अनुदान बजट से राज्य के कर्मचारी वर्ग को बड़ी उम्मीदें हैं।

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने मांग की है कि कर्मचारी वर्ग पिछली सरकार के समय प्रारंभ की गई ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर उत्पन्न संशय के बारे में सरकार से स्पष्ट शब्दों में सकारात्मक आश्वासन की उम्मीद है। आरजीएच में राज्य कर्मचारियों का भारी अनुदान जाता है परंतु इसमें सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। लेखानुदान बजट से कर्मचारियों में सुविधाओं को बेहतर बनाने तथा विस्तार देने की आकांक्षा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर