रायगढ़ : अपराध की सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई प्राथमिकता में होगी : एसपी

रायगढ़, 07 फरवरी (हि.स.)। रायगढ़ जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने बुधवार देर शाम पत्रकारों से चर्चा में कहा कि पुलिस का क्विक रिस्पांस करना प्राथमिकता में होगी।

उन्होंने बताया कि हर जिले में अलग-अलग प्रकार के क्राइम होते हैं, यहां किस प्रकार के क्राइम हो रहे हैं, उनका विस्तृत जानकारी लेकर उन पर अंकुश लगाया जाएगा। किसी भी अपराध की सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई प्राथमिकता में होगी। उन्होंने बताया कि पुलिस से लोगों को काफी अपेक्षाएं होती है। रायगढ़ पुलिस का प्रयास रहेगा कि उनकी उम्मीदों पर पुलिस खरी उतरें। थाना, चौकी या पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कोई व्यक्ति समस्या लेकर पहुंचाते हैं तो उनकी शिकायत पर संतुष्टि पूर्वक कार्रवाई की जाए। पत्रकार वार्ता में दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि और नक्सली क्षेत्र में किए गए कार्यों को साझा किया गया और पत्रकारों की ओर से पूछे गये सवाल का संतुष्टि पूर्वक जवाब दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर