मौसम में शुष्क बना रहेगा, किसान फसलों को पाले से बचाएं

देहरादून, 08 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड का मौसम शुष्क बना हुआ है। आठ फरवरी को ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपद को छोड़कर सभी जनपदों में कहीं कहीं पाला पड़ेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने किसानों को सलाह दी है कि इस पाले से बचने के लिए अपनी फसलों को सिंचाई के लिए खेत में नमी बनाए रखे जिससे पाले से नुकसान न हो।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

   

सम्बंधित खबर