महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविधालय के प्राॅक्टोरियल बोर्ड का हुआ पुर्नगठन

-प्रो. प्रसून दत्त सिंह चीफ प्रॉक्टर नियुक्त

पूर्वी चंपारण,08 फरवरी(हि.स.)। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मानविकी एवं भाषा विभाग के संकायाध्यक्ष प्रो. प्रसून दत्त सिंह को विश्वविद्यालय का चीफ प्रॉक्टर नियुक्त किया गया है। प्रो. सिंह विश्वविद्यालय में संचालित भारत विद्या केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक के साथ विश्वविद्यालय में गठित सांस्कृतिक और साहित्यिक परिषद,मेडिकल री-एम्बरसमेंट पॉलिसी , डीपीआर,ओवरऑल कॉन्वोकेशन जैसे समितियो के चेयरमैन एवं सदस्य के रूप में भी शामिल है।

बताया गया कि इनके शोध निर्देशन में 03 शोधार्थियों को पी-एच. डी. और 02 शोधार्थी को एम. फिल. उपाधि प्राप्त हुई है। 13 से अधिक पुस्तकों के लेखक और संपादक प्रो. प्रसून दत्त सिंह के 60 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रों में प्रकाशित है। साथ ही वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में चांसलर नॉमिनी है।

कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने हर्ष जताते हुए कहा कि प्रो. प्रसून दत्त सिंह के अकादमिक कौशल के साथ अनुशासनात्मक अनुभव का लाभ विश्वविद्यालय को प्राप्त होगा। इनके नेतृत्व में गठित नियंता मंडल अकादमिक उत्कृष्टता को प्राप्त करने की दिशा में बेहतर कार्य करेगी।

प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने कहा कि चीफ प्रॉक्टर के रूप में मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता विश्वविद्यालय को अनुशासनात्मक रूप से और अधिक प्रतिष्ठित करना है।पुनर्गठित प्रोक्टोरियल बोर्ड में उप-प्रॉक्टर डॉ. बिमलेश कुमार सिंह (अंग्रेजी विभाग) और डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव (हिंदी विभाग) को तथा सहायक प्रॉक्टर डॉ. स्वेता (समाजशास्त्र विभाग), डॉ. शिवेन्द्र (वाणिज्य विभाग), डॉ. प्रेरणा भादुली (राजनीति विज्ञान विभाग), डॉ. नीलाभ श्रीवास्तव (भौतिक विज्ञान), डॉ. श्याम बाबू प्रसाद (प्राणी शास्त्र विभाग) एवं डॉ. सुनील दीपक घोड़के (मीडिया अध्ययन विभाग) शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा

   

सम्बंधित खबर