रतलाम: सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में रतलाम मंडल के पहलवानों ने जीता सोना

रतलाम, 9 फ़रवरी (हि.स.)। जयपुर में आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में रेलवे की टीम चैंपियन रही। प्रतियोगिता में रतलाम मंडल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत राहित ने 82 किलोग्राम ग्रिको रोमन में गोल्ड, आकाश 92 किलोग्राम फ्रिस्टाइल में गोल्ड तथा मितेश 130 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता।

इससे पूर्व आगरा में 13 से 15 दिसम्बर, 2023 तक आयोजित इंटर रेलवे चैंपियनशिप में पश्चिम रेलवे की टीम द्वितीय चैंपियन रही थी। इस चैंपियनशिप में राजवीर चिक्कारा 82 किलोग्राम भार वर्ग में, राहुल 70 किलोग्राम भार वर्ग में, आकाश 93 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड, नितेश 130 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर, सचिन 77 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर, राजकुमार 60 किलोग्राम भार वर्ग में, रोहित 82 किलोग्राम भार वर्ग में, मंजीत 86 किलोग्राम भार वर्ग में, प्रदीप तोमर 74 किलोग्राम भार वर्ग में तथा श्रीकृष्णा 125 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस प्रकार इंटर रेलवे चैंपियनशिप में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के पहलवानों में अपनी दक्षता का परिचय देते हुए तीन गोल्ड, दो सिल्वर एवं पांच ब्रॉंज सहित कुल 10 मेडल जीते।

गौरतलब है कि इंटर रेलवे चैंपियनशिप में पदक विजेता खिलाड़ी ही सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चुना जाता है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के पहलवानों ने सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में पश्चिम रेलवे के कुश्ती कोच सत्यदेव मलिक के निर्देशन में दो गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल जीत कर रेलवे को इस चैंपियनशिप में विजेता बनाया। मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती हीना वी. केवलरामानी, सचिव रतलाम मंडल खेल कूद संघ एवं वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(कर्षण/परिचालन) महेश कुमार गुप्ता सहित मुख्य कल्याण निरीक्षक हरिश चांदवानी ने रतलाम मंडल के पहलवानों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया ।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

   

सम्बंधित खबर