सीएसए में हुआ अंतरिक्ष सप्ताह अंतर्गत दो दिवसीय श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला का उत्सव

कानपुर,10 फरवरी (हि.स.)। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में भारत अंतरिक्ष सप्ताह के अंतर्गत दो दिवसीय श्री राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने वेशभूषा कार्यक्रम का आयोजन किया। यह जानकारी शनिवार को सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ.खलील खान ने दी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ मुनीश गंगवार ने की। कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ अर्चना सिंह ,उमा रश्मि, डॉ. गीत शिखा एवं डॉ नवल कुमार झा ने किया। प्रथम दिवस वेशभूषा कार्यक्रम के अंतर्गत सातवें सेमेस्टर की छात्राएं प्रांशी , स्नेहा और शालू ने मां सीता का वेश धारण कर वृक्षारोपण का दृश्य प्रस्तुत किया। हनुमान ने संजीवनी बूटी लाने का दृश्य अभिषेक द्विवेदी ,जितेंद्र मिश्रा ,आशीष ,सतीश कमलेश ,विकास ने प्रस्तुत किया गया। श्रव्य ,आयशा ,दीपिका ,दीपाली श्वेता , संगम, सुगम आदि छात्र -छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर