रेलवे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

मुंबई,10 फरवरी (हि. स.)। रेलवे की जमीन पर बने अनाधिकृत रूप से झोपड़े व अतिक्रमण पर रेल प्रशासन ने कार्रवाई कर जमींदोज कर दिया है। यह तोड़ू कार्रवाई अँधेरी आरपीएफ,सिटी पुलिस व जीआरपी पुलिस समेत रेल अधिकारियों के बीच की गई है।कार्रवाई के दौरान लोगो ने जमकर विरोध किया और सरकारी कामकाज में अड़चनें डाली है।हालांकि, इस संबंध में वनराई पुलिस स्टेशन ने दर्जनों से ज्यादा लोगो पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार अँधेरी रेलवे सुरक्षा बल के अधिकार क्षेत्र में जोगेश्वरी पूर्व में तोड़फोड़ की गई,तोड़फोड़ कार्यक्रम के दौरान कुल 85 नग तोड़े गए।

लोगो द्वारा अनाधिकृत रूप से रेलवे की जमीन पर कब्जा करके झोपड़े आदि बनाए थे।रेल प्रशासन ने संज्ञान में लेकर तत्काल तोड़ू कार्रवाई कर रेलवे की जमीन खाली कार्रवाई। कार्रवाई के दरम्यान स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा,इस दौरान लोगों ने जमकर विरोध करते हुए सरकारी काम मे बांधा डाली। इस संबंध में पंकज अगिवल (कनिष्ठ अभियंता-पश्चिम रेलवे) की शिकायत पर वनराई पुलिस स्टेशन ने दर्जनों से ज्यादा लोगों पर कलम 353,341,323 व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।शिकायत में पंकज ने बताया है कि,9 फरवरी को राम मंदिर रेलवे स्टेशन,गोरेगांव पूर्व,मुंबई में रेलवे प्रशासन के स्वामित्व वाले परिसर से अनधिकृत झोंपड़ियों को हटाना का कार्य चल रहा था। इसी बीच सचिन अजिनाथ लोंढे,संजय राखपसई व शशिकांत गोडसे,नामजद महिलाओं और अन्य आठ से दस अज्ञात पुरुषों तथा पंद्रह से बीस अज्ञात महिलाओं के साथ हमारे सरकारी कर्मचारियों व पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया और सरकारी काम में बाधा डाली।उन्होंने पुलिस की सरकारी गाड़ी को रोककर सरकारी काम में बाधा डालने की भी कोशिश की। फिलहाल,वनराई पुलिस ने शिकायत पर 6 नामजद महिला व 3 नामजद पुरूष पर उपरोक्त धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि, उपरोक्त तोड़ू कार्रवाई में अँधेरी आरपीएफ के कुल 38 अधिकारी-कर्मचारी व 3 एमएसएफ,वनराई पुलिस स्टेशन के 34 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी,जीआरपी बोरीवली के 25 अधिकारी-कर्मचारी व 16 मजदूर आदि उपस्थित थे।

हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर