अहमदाबाद मण्डल पर साबरमती लॉबी में फैमिली सेफ़्टी सेमिनार का आयोजन

अहमदाबाद, 10 फ़रवरी (हि.स.)। पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मण्डल पर साबरमती लॉबी में फैमिली सेफ़्टी सेमिनार का आयोजन साबरमती के मुख्य लोको निरीक्षको के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें 42 रनिंग स्टाफ और छह परिवार के सदस्य शामिल हुए।

मंडल यांत्रिक अभियंता अहमदाबाद एवं मुख्य लोको निरीक्षक उपस्थित रहे और जिसमे अपने वक्तव्य में विस्तार से परिवार को ध्यान में रखते हुए स्टाफ की मनोस्थिति को अच्छी रखने में परिवार के सदस्यों कैसे मदद कर सकते हैं, सिग्नल इज पासड एट डेंजर (एसपीएडी) होने के बाद उसके दुष्परिणाम परिवार को क्या और कैसे कष्ट देते हैं उस के बारे में बताया। व्यवसाय और परिवार एक दूसरे के साथ कैसे सलंग्न है, परिवार एसपीएडी से बचने में क्या मदद कर सकते हैं उसके बारे में बताया। सेशन में तीन मुख्य लोको निरीक्षकों ने भी अपने वक्तव्य में सेफ्टी की एहमियत, विविध परिस्थिति में गाड़ी का संचालन और मासिक संरक्षा नियम के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस तरह की सेफ्टी सपरिवार संगोष्ठी के माध्यम से रनिंग स्टाफ के घर में सुखद, खुशनुमा, तनावमुक्त वातावरण बनाने का प्रयास किया गया तथा एसपीएडी को रोकने के उपाय व ड्यूटी के समय कार्य करने के प्रति रूचि पूर्वक कार्य करने की सलाह दी गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद/प्रभात

   

सम्बंधित खबर