लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने राजेश पायलट को भारत रत्न देने की मांग उठाई

विधायक नंदकिशोर गुर्जरविधायक नंदकिशोर गुर्जरविधायक नंदकिशोर गुर्जरविधायक नंदकिशोर गुर्जर

गाजियाबाद, 11 फरवरी (हि.स.)। लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय राजेश पायलट को भारत रत्न देने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है।

साथ ही एक बयान जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेतां है और उन्होंने हाल ही में किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह, हिंदुत्व के लिए काम करने वाले महापुरुष लालकृष्ण आडवाणी, गरीबों-पिछड़ों के लिए काम करने वाले कर्पूरी ठाकुर समेत कई महापुरुषों को भारत रत्न से नवाजा है। उन्होंने कहा कि राजेश पायलट भी किसानों के मसीहा थे। उन्होंने मंत्री रहते हुए किसने की गरीबों कल्याण के लिए कार्य किया। इसी लिए राजेश पायलट को भी भारत रत्न से नवाजा जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

/आकाश

   

सम्बंधित खबर