असम बजट: मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान महत्वाकांक्षी योजना

गुवाहाटी, 12 फरवरी (हि.स.)। असम सरकार की वित्त मंत्री अजंता नेओग ने आज विधानसभा में बजट पेश करते हुए अपने बजट भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान हमारी महिला उद्यमी बनाने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी अभियान है। इस लक्ष्य हमारी महिलाओं को उद्यमी बनाना है। इस अभियान के दो उद्देश्यों में मुख्य रूप से अमृत काल में हमारी महिला उद्यमियों की आय बढ़ाना और उन्हें व्यावसायिक रूप से सफल बनाना है।''

उन्होंने कहा कि राज्य भर में कुछ शर्तों के तहत हम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों की 39,67,743 महिला सदस्यों को उद्यमिता निधि के रूप में प्रत्येक को 10 हजार रुपये प्रदान करेंगे।''

उन्होंने कहा, ''एक बार जब उन्हें यह सुविधा मिल जाती है, तो हम ऐसे प्रत्येक लाभार्थी को बैंक ऋण के रूप में न्यूनतम 25 हजार रुपये प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यदि वे ऋण राशि का सदुपयोग करते हुए समय पर इसको लौटाते हैं तो इसके अलावा ऐसे प्रत्येक लाभार्थी को 12 हजार 500 रुपये की पूंजी सब्सिडी प्रदान की जाएगी।''

हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर