दंतेवाड़ा : जिले में 21 नए संकुल समन्वयकों की नियुक्ति की गई

दंतेवाड़ा, 12 फरवरी (हि.स.)। जिले के शिक्षा विभाग में प्रशासन ने सोमवार को बड़ा फेरबदल करते हुए वर्षों से डटे रहे संकुल समन्यवक के पद पर समन्वयकों को मूल स्थान पर भेजकर नए संकुल समन्वयकों की नियुक्ति कर दी गई है। यह फेरबदल दंतेवाड़ा जिले के समस्त 04 विखं में किया गया है, जिसके तहत 21 संकुल समन्वयक बदल दिये गए हैं।

बदले गए समन्वयकों में बी. तिरूपति, माशा गुडसे, चम्पेश्वर ध्रुव, प्राशा परचेली फुलुमपारा, धनराज मरकाम, प्राशा प्रतापगिरी, हीरालाल ओयामी, प्राशा परचेली कोरोपारा, दिनेश कुमार मंगराज, प्राशा कोरीरास, बालकृष्ण रावटे, प्राशा जोगापारा नयानार, जयरामनाग, प्राशा मैलावाड़ा, पुहूपराम साहू माशा गुमियापाल, कृष्णकांत मंडल प्राशा कड़मपाल, हीरालाल बेलसरे, प्राशा मदाड़ी पटेलपारा, मेहतरराम बघेल प्राशा टिकनपाल पटेलपारा, धनसिंह उपेंडी माशा रेंगानार, धमेन्द्र कुमार यादव माशा गडमिरी गुण्डापारा, पितेश्वर ठाकुर प्राशा पोटाली, सोनाराम कोर्राम, माशा बरेंम, मूनसिंह मण्डावी, माशा कुन्देली, लालू राम प्रधान, माशा पातररास, सुनील सी र्जाज, माशा मड़से, पनडरू राम नेताम, माशा कौरगांव सरपंचपारा, अनिल थामस, माशा आलनार, चन्द्र कुमार राणा माशा मुचनार शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार कठौते ने यह आदेश जारी किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर