मंदसौर: साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक में सख्त दिखें कलेक्टर

मंदसौर, 12 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक में सख्त दिखाई दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड का ई केवाईसी कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करें। आयुष्मान कार्ड की ई केवाईसी कार्य नहीं करने पर बीएमओ एवं आशाओं पर कार्यवाही की जाएगी। इस कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग समन्वय के साथ काम करें। सभी विभागों के पास जितने भी पेंशन के प्रकरण लंबित हैं, उनका समय पर निराकरण करें। सभी एसडीएम एवं सीईओ इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि जिले में कहीं पर भी खुले बोरवेल एवं कुएं नहीं रहने चाहिए। सभी सीईओ खुले बोरवेल एवं कुएं की एक सूची तैयार करें।

खुले बोरवेल एवं कुएं प्राप्त होने पर संबंधित व्यक्ति पर धारा 188 एवं 144 के तहत कार्यवाही भी करें। इस संबंध में की गई कार्यवाही से सात दिवस के अंदर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर विशाल सिंह चैहान सहित सभी जिलाधिकारी, राजस्व अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

   

सम्बंधित खबर