झज्जर: अंतर महाविद्यालय बसंत उत्सव में युवाओं ने दिखाई प्रतिभा

-प्रतियोगिताओं में नौ कॉलेजों के विद्यार्थियों ने लिया भाग

झज्जर, 13 फरवरी (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय छारा में मंगलवार को अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम बसंत उत्सव का आयोजन हुआ। इसमें प्रदेश के नौ महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में पश्चिमी नृत्य, हरियाणवी कविता पाठ, मेहंदी, मिमिक्री, स्लोगन और रंगोली प्रतियोगिताएं हुई।

हरियाणवी नृत्य प्रतियोगिता में दुजाना महाविद्यालय के विद्यार्थी सुमित ने प्रथम, निकिता वैश्य कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़ ने द्वितीय और प्रीति व पूजा ने तृतीय स्थान हासिल किया। भजन प्रतियोगिता में छारा महाविद्यालय से यामिनी ने प्रथम, खरखोदा महाविद्यालय से सुधीर द्वितीय स्थान और छारा महाविद्यालय से अविनाश ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्लोगन प्रतियोगिता में सुमित दुजाना कॉलेज से प्रथम स्थान, राखी शर्मा छारा कॉलेज ने दूसरा स्थान और अंकुश छारा कॉलेज ने तीसरा स्थान हासिल किया।

पोस्टर मेकिंग में धीरज दुजाना कॉलेज ने प्रथम स्थान, तन्नू महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ ने द्वितीय और नेहा जसोर खेड़ी कालेज व गौरव खरखोदा महाविद्यालय ने तृतीय स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता मे छारा कॉलेज से विजय व रजनी ने प्रथम व द्वितीय स्थान, गायत्री कुलाना कॉलेज ने तीसरा स्थान हासिल किया। मेहंदी प्रतियोगिता मे सिमरन महिला महाविद्यालय ने प्रथम, दिव्या छारा कॉलेज व दिव्या वैश्य कन्या महाविद्यालय ने द्वितीय स्थान और अवंतिका दुजाना कॉलेज ने तीसरा स्थान हासिल किया। रागनी प्रतियोगिता में बिरोहड़ कालेज के विद्यार्थी अविनाश ने प्रथम, सुधीर खरखोदा महाविद्यालय ने दूसरा स्थान पाया। फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पूजा दुजाना कालेज, सुहाना छारा कालेज से और प्रीति कुलाना ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान पाया। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र व नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजकीय महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ की प्राचार्य डॉ. तराना नेगी रही। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. मंजू देसवाल और कॉलेज काउंसिल सदस्य डॉ. अनीता दलाल, डॉ. संजय देशवाल और देवेंद्र ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र और ललिता द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

   

सम्बंधित खबर