हल्द्वानी के बनभूलपुरा मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के लिए 1 सप्ताह के भीतर दर्ज करा सकते हैं बयान

नैनीताल, 14 फ़रवरी (हि.स.)। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीती 8 फरवरी को हुई घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के लिए उत्तराखंड शासन ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को 10 फरवरी को जांच अधिकारी नामित किया था।

इसी क्रम आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि किसी व्यक्ति को बनभूलपुरा में हुई घटना से संबंधित कोई भी तथ्य, साक्ष्य, बयान दर्ज कराने हाें तो वह एक सप्ताह के भीतर आयुक्त कुमाऊं मंडल नैनीताल के कैंप कार्यालय-खाम बंगला हल्द्वानी में कार्यालय कार्य अवधि (सुबह 10 से शाम 5) बजे तक उनके समक्ष उपस्थित होकर अथवा कैंप कार्यालय के नंबर 05946-225589 में संपर्क कर साक्ष्य सहित अपने बयान अंकित करा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर