नर्मदापुरमः दो दिवसीय मां नर्मदा जयंती महोत्सव आज से

- मंगलाचरण से होगी शुरुआत

नर्मदापुरम, 15 फरवरी (हि.स.)। जिले में पूर्व वर्षों की तरह इस साल भी भव्य और पूर्ण भक्तिभाव से दो दिवसीय मां नर्मदा जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी औपचारिक शुरुआत सेठानी घाट पर आज (गुरुवार को) मंगलाचरण से होगी। नर्मदा जयंती का मुख्य कार्यक्रम शुक्रवार, 16 फरवरी की संध्या को जिले के पावन सेठानी घाट पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी रोमित उईके ने बताया कि नर्मदा जयंती महोत्सव के शुभारंभ के पश्चात प्रात: 10 बजे से दोपहर एक बजे तक रेगाली, मेंहदी, चित्रकला प्रतियोगिताएं तिलक भवन एवं सेठानीघाट पर आयोजित होंगी। इन प्रतियोगिताओं में कॉलेज, शालेय छात्र एवं छात्राओं द्वारा सहभागिता निभाई जाएगी। सायं 7 बजे माँ नर्मदा की महाआरती की जाएगी। रात्रि 8 बजे से सेठानीघाट पर ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि माँ नर्मदा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन 16 फरवरी को होगा। प्रात: 9.30 बजे माँ नर्मदा जन्मोत्सव और दोपहर तीन बजे से मोरछली चौक से कलश यात्रा निकाली जाएगी। सांय 5 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक जलमंच से मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे। इसके बाद रात्रि 8.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर